सर्दियों के मौसम में बाजार में सारी सब्जियां उपलब्ध रहती है और इन दिनों लोग ज्यादा खाते पीते भी हैं| आज हम आपके बीच लेकर आए हैं पोहे की रेसिपी जो स्वाद में काफी लजीज होता है और बनाना भी काफी आसान होता है|
पढ़ें :- Aate ka Samosa: शाम की चाय के साथ सर्व करें गर्मा गर्म गेहूं के आटे का समोसा, ये है इसकी बेहद आसान रेसिपी
सामग्री
पोहा
मटर
टमाटर
पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी
मिर्च
मूंगफली
गाजर शिमला मिर्च
नमक स्वाद अनुसार
एक पैकेट मैगी मसाला
पढ़ें :- Mithi Daliya: बच्चों को डेली ब्रेकफास्ट में दें एक कटोरी मीठी दलिया सेहत और स्वाद से होती है भरपूर, ये है बनाने का तरीका
बनाने की विधि
सबसे पहले पोहे को भिगोकर डालने एक कढ़ाई में उसमें कटी हुई मिर्च प्याज टमाटर डालकर अच्छे से भूने| इसके बाद इसमें पूरा डालें थोड़ा सा नमक और मैगी मसाला डालकर अच्छे से घूमते रहे|
क्या हुआ बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है यह बनाने में भी काफी आसान होता है सर्दियों के मौसम में मटर बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध होता है|