नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है। दरअसल एक जनसभा में बोलते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने येदियुरप्पा की तुलना एक कुत्ते से कर डाली। यहां वे राज्य के मुद्दों के बारे में केंद्र को बोलने और समझाने में येदियुरप्पा के असमर्थ होने का जिक्र कर रहे थे।
पढ़ें :- IND vs IRE 1st ODI: आज राजकोट में भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा पहला वनडे; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
सिद्धारमैया ने कहा “यह तो उस कहावत की तरह हो गया कि ‘हमारा कुत्ता हमारी गली में शेर’। येदियुरप्पा को 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात करनी चाहिए थी। उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए विरोध में बैठना चाहिए था कि जो सिफारिशें हैं वो लागू हों।