Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. सैफ अली खान की लाड़ली सारा ने कराया बैकलेस फोटोशूट, ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखी कमाल

सैफ अली खान की लाड़ली सारा ने कराया बैकलेस फोटोशूट, ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखी कमाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सैफ अली खान की लाड़ली सारा अली खान सोशल मीडिया अपने लूक्स को लेकर काफी चर्चा में रहतीं हैं। दरअसल, सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। लोग उनकी एक तस्वीर से कन्फ्यूज हो गए हैं। फोटो में सारा लहंगा-चोली पहने हैं।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

आइसी मिंट आउटफिट में सारा ने पीठ के साइड से पोज दिया है। इसे देखकर लोगों ने तरह-तरह कॉमेंट्स किए हैं। आपको बता दें, कई लोग इस आउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि इसके पहना कैसे। वहीं कुछ लोगों ने सारा के लुक की तरीफ भी की है।

ब्लाउज के बैक से लोग हुए कन्फ्यूज सारा अली खान ने जो ब्लाउज पहना है उसका बैक स्किन कलर है। देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी पूरी पीठ खुली है और स्लीव्स और आगे का हिस्सा ढंका हुआ है।

हालांकि इसी आउटफिट का एक वीडियो भी जिसे देखकर समझ आ रहा है कि उनकी चोली के बैक पर स्किन कलर का फैब्रिक है। सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के कई ट्रडिशनल आउटफिट्स की मॉडलिंग की है।

पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो

उनकी ‘नूरियत’ सीरीज की तस्वीरें पहले भी वायरल हो चुकी हैं। होली पर सारा सैफ अली खान और करीना के नए घर पर पार्टी करने गई थीं। उनकी पूल पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सारा इनमें बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।

Advertisement