Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 20 अक्टूबर को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा
बताया जा रहा है प्रदेश में आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है आय दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। इसी क्रम में झारखंड के चाईबासा की घटना बेहद ही दर्दनाक है। पीड़िता ने बताया कि 20 अक्टूबर की शाम वह अपने दोस्त के साथ बाहर गई थी। दोनों सड़क किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस बीच 8-10 लोग उनके पास आ गए। आरोपियों ने पहले हम दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद मुझे सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि वारदात गुरुवार शाम 6 बजे की है। पीड़िता झींकपानी थाना के एक गांव की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, 26 साल की पीड़िता अपने भाई के दोस्त के साथ टेकराहातु हवाई पट्टी घूमने गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने दोनों को रोका। इसके बाद उन्होंने पीड़िता के दोस्त को मारपीट कर भगा दिया और फिर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।