उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाफल इसी माह के दौरान घोषित किया जा सकता है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया है। साथ ही यूपी बोर्ड एक नए रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी कर रहा है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया है। साथ ही यूपी बोर्ड एक नए रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी कर रहा है प्रयागराज यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर 20 अप्रैल से पहले आएगा। इस बार 54.54 लाख छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा थी।
यूपी बोर्ड भी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के करीब 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ बिना पुनर्परीक्षा के संपन्न कराकर अब परिणाम में भी नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। रिकार्ड के संकेत पहली बार तय तिथि के एक दिन पहले संपन्न हुए मूल्यांकन से मिल भी गए हैं।