14 Al Qaeda Terrorists Arrested: आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अलकायदा मॉड्यूल (Al Qaeda module) से जुड़े 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया; एनकाउंटर में दो जवान घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से झारखंड, राजस्थान और यूपी में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक (Doctor Ishtiaq) लीड कर रहा था। ये भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। इस दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम की टीम ने छापेमारी कर राजस्थान के भिवाड़ी से छह और झारखंड-यूपी से आठ यानी कुल 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अलकायदा मॉड्यूल (Al Qaeda module) से जुड़े 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध अलग-अलग राज्यों से थे, जिसका मुखिया झारखंड का डॉक्टर इश्तियाक था। फिलहाल अलग-अलग जगहों पर छापामारी चल रही है। अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि बरामद किए गए हैं। अब तक कुल 17 स्थानों पर छापामारी की गई है।