15 August 2023 Special: देश आजादी के जश्न में डूबा हआ है। जश्न की सभी तैयारियां हो चुकी है। पूरे देश को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। हर सड़क, चौराहा और इमारत तिरंगे के रंग वाली लाईटों और तिरंगे से सजाया जा रहा है।
पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका
इस मौके पर टीवी पर भी देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों दिखाए जाते है। वहीं कुछ फिल्में हैं जो नब्बे के दशक से अब तक हर साल 15 अगस्त के मौके पर टीवी पर आती है। सभी लोग इन फिल्मों को देखते है।हर साल टीवी पर आने के बावजूद आज भी इन फिल्मों और गानों का क्रेज आज भी जरा भी फीका नहीं पड़ा है।
फिल्में चाहे कितनी भी पुरानी क्यों न हो गई हो पर आज भी इन फिल्मों का एक एक डायलॉग लोगो की जुबान पर चढ़ा हुआ है। वहीं जब इन फिल्मों के सुपर डुपर हिट देशभक्ति के गाने बजते है तो हर भारतीय देशभक्ति के रंग में रंग जाता है।
नब्बे के दशक से कुछ फिल्में है जो आज भी टीवी पर जरुर आती है। जैसे बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म कर्मा दिलीप कुमार और नूतन की फिल्म। जिसमें विलेन बने अनुपम खेर ने डॉक्टर डैन की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म का सुपर हिट गाना मेरा कर्मा तु मेरा धर्मा तू मेरा सब कुछ तू …. गीत आज भी हर कार्यक्रम की शान होता है। नाना पाटेकर की फिल्म तिरंगा जिसमें डिम्पल कपाड़िया भी थी।
पढ़ें :- जब आलोचना से व्यथित होकर मनमोहन सिंह ने दिया इस्तीफा, मनाने पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, फिर ऐसे माने…
नाना पाटेकर का डायलॉग आज भी लोगो की जुबान पर चढ़े है। मनोज कुमार की फिल्म क्राांतिवीर, उपकार, पूरब और पश्चिम जिसका सुपर हिट गाना मेरे देख की धरती सोना उगले, है प्रीत जहां की रीत सदा …जैसे गाने है आज भी हर जगह सुनाई देते रहते है।