मुंबई: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं। आपने वाले 15 अगस्त को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस होगा, इस खुशी के मौके पर ‘डीएचएमके रिकॉर्ड्स’ (DHMK Records) जल्द ही अपना नया गाना रिलीज (new song release) करने जा रहा है। इस गाने ने एक दो नहीं बल्कि 15 बॉलीवुड सेलेब्स नजर आने वाले हैं। जिसका पोस्टर (Posters) अब रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल भी दिग्गज सेलेब्स (legendary celebs) की तरफ काफी खास है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, इस गाने का नाम ‘हम हिंदुस्तानी’ (HUM HINDUSTANI ) है। ‘हम हिंदुस्तानी'(HUM HINDUSTANI ) गाने में महान गायिका लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन ने ‘हम हिंदुस्तानी’ (HUM HINDUSTANI ) नामक एक आगामी गीत के लिए भारतीय फिल्म और संगीत उद्योग के कई अन्य सदस्यों के साथ सहयोग किया है। ट्रैक में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), बिग बी (Big B), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure), सोनू निगम (Sonu Nigam), कैलाश खेर (Kailash Kher), अलका याज्ञनिक (Alka Yagnik) और शब्बीर कुमार (Shabbir Kumar) देशभक्ति के गीत गाएंगे।
साथ ही साथ इस सॉन्ग में यूथ एक्ट्रेस में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), श्रुति हासन (Shruti Haasan), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अंकित तिवारी (Ankit Tiwari), सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) और जन्नत जुबेर (Jannat Zubair) ने भी गाने को अपनी आवाज दी है, जिसे प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और म्यूजिक लेबल धमाका रिकॉर्ड्स के पारस मेथा ने बनाया है।
प्रियांक ने कहा, “महान अभिनेता और गायक जो इस गान में पहली बार एक साथ आए हैं, निश्चित रूप से देश और दुनिया के लिए हमारी भावनाओं में पूरी तरह से गूंजेंगे, प्यार और आशा को एकजुट और फैलाएंगे।”