HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

प्रयागराज में महाकुम्भ मेला (Maha Kumbh Mela) शुरू होने से पहले शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने सामुदायिक रसोई 'मां की रसोई' (Maa Ki Rasoi) का उद्घाटन किया, जिसमें मात्र नौ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुम्भ मेला (Maha Kumbh Mela) शुरू होने से पहले शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने सामुदायिक रसोई ‘मां की रसोई’ (Maa Ki Rasoi) का उद्घाटन किया, जिसमें मात्र नौ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सामुदायिक रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए, नंदी सेवा संस्थान (Nandi Seva Sansthan) द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (Swaroop Rani Nehru Hospital) में किया जाता है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने ‘मां की रसोई’ (Maa Ki Rasoi)  का उद्घाटन कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित लोगों को भोजन परोसा।

पढ़ें :- योगी सरकार 261 निःशुल्क छात्रावासों का कर रही है संचालन,राजकीय छात्रावास गरीब और वंचितों के लिए बना वरदान

सरकार ने कहा कि ‘नंदी सेवा संस्थान (Nandi Seva Sansthan)  ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए यह पहल शुरू की है। मात्र नौ रुपये में लोगों को भोजन मिल सकेगा। भोजन में दाल, चार रोटियां, सब्जियां, चावल, सलाद और मिठाई मिलेंगी।’ उद्घाटन के बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री को रसोई में भोजन तैयार करने के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री को भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता मानकों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। नंदी सेवा संस्थान के अनुसार ‘मां की रसोई’ उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जो अपने प्रियजनों के इलाज के लिए इस अस्पताल में आते हैं और भोजन के लिए चिंतित होते हैं। औद्योगिक विकास मंत्री के अलावा इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उपस्थित रहे।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

यूपी की सांस्कृतिक विविधता का दर्शन कराएगा उप्र राज्य पवेलियन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुम्भ क्षेत्र में बनकर तैयार हुए उत्तर प्रदेश राज्य पवेलियन (उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम) का उद्घाटन किया। उन्होंने उप्र राज्य पवेलियन को महाकुम्भ आने वाले देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह उप्र राज्य पवेलियन श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को जानने और समझने का केंद्र बनेगा।

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम मोदी की रैली से दूरी

‘उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम’ पहुंचने पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पर्यटन सर्किट पर आधारित प्रदर्शनी स्थल को दिखाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ‘सेल्फी प्वॉइंट’ पर फोटो शूट भी कराया। इसके बाद उन्होंने यहां लोगों के आवागमन के बारे में भी जानकारी ली। उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ के सेक्टर सात में पांच एकड़ क्षेत्रफल में तैयार किए गए दर्शन मंडपम में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के पर्यटन स्थल पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त ‘एक जिला एक उत्पाद’, उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन परियोजना और रेशम विभाग के स्टाल लगाए गए हैं। दर्शन मंडपम में उत्तर प्रदेश के व्यंजन, भारत के व्यंजन और ऑर्गेनिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...