भरूच: गुजरात के भरूच में एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरों में कुछ मरीजों के शव तक स्ट्रेचरों और बेड पर झुलसते हुए नजर आए।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब साढ़े 12 बजे आग लग लग गई। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है। मरीजों को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 27 मरीजों का इलाज किया जा रहा था।मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाले जाने तक हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में लोग मदद के लिए जोर-जोर आवाज पुकार रहे थे। सोशल मीडिया पर ऑडियो संदेश भेज कर मदद मांगी जा रही थी। दूसरी तरफ बिजली जाने से बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।