Israeli Attack News: इजरायली सेना ने मंगलवार और बुधवार को उसके हमलों में गाजा के सबसे बड़े जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabalia Refugee Camp) हमला किया था। जिसकी पुष्टि करते हुए इजरायल ने कहा कि इस हमले में हमास के दो सैन्य कमांडर मारे गए हैं। दूसरी तरफ गाजा पट्टी में हमास द्वारा संचालित सरकार ने कहा कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमलों में कम से कम 195 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायल के इस हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- Vinod Tawde Video : महाराष्ट्र चुनाव में BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा
इजरायल के हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (United Nations High Commissioner for Human Rights) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘जबलिया शरणार्थी शिविर (Jabalia Refugee Camp) पर इजरायली हवाई हमलों के बाद बड़ी संख्या में नागरिक हताहतों और विनाश के पैमाने को देखते हुए, हमें गंभीर चिंता है कि ये असंगत हमले हैं जो युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकते हैं।’ वहीं, गुरुवार को गाजा पट्टी को छोड़ने के लिए और भी कई विदेशी लोग तैयार हो गए हैं। गाजा सीमा अधिकारियों के मुताबिक, सीमा पार करना गुरुवार को फिर से खोल दिया जाएगा ताकि अधिक विदेशी बाहर निकल सकें। सूत्र की माने तो लगभग 7,500 विदेशी पासपोर्टधारक लगभग दो सप्ताह में गाजा छोड़ देंगे।
इससे पहले बुधवार को 500 लोगों की सूची में कम से कम 320 विदेशी नागरिक, साथ ही दर्जनों गंभीर रूप से घायल गाजावासी, इजरायल, मिस्र और हमास के बीच एक समझौते के तहत मिस्र में प्रवेश कर गए। ऑस्ट्रेलिया,ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, चेक गणराज्य, फिनलैंड, इंडोनेशिया, इटली, जापान, जॉर्डन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के पासपोर्ट धारक निकासी में थे।