Peru road accident: पेरू के उत्तरी लिबर्टाड क्षेत्र में में उस समय एक भीषण सड़के हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी गहरे खड्ड में जा गिरी। खबरों के अनुसार, इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए।यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बस 100 मीटर (328 फुट) ढलान से लुढ़क गई और एक गहरे खड्ड में जा गिरी।
पढ़ें :- Lebanon’s presidential frontrunner Joseph Aoun : लेबनान की संसद ने सेना प्रमुख जनरल जोसेफ औन को राष्ट्रपति चुना , 2 साल का गतिरोध समाप्त
यात्रियों से भरी बस तैयबाम्बा (Tayabamba) से त्रुजिलो (Trujillo) जा रही थीं यह दूरी लगभग 340 किलोमीटर की है। हालांकि, रास्ता खराब होने की वजह से इस दूरी को तय करने में 14 घंटे लग जाते हैं।