Yogi Cabinet Meeting Agniveer: योगी कैबिनेट की मंगलवार को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में सेना से रिटायर होने वाले अग्निवीरों के लिए बड़े फैसले लिए जा सकता हैं। दरअसल, कैबिनेट बैठक में अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में 20 प्रतिशत आरक्षण देने और उम्र सीमा में छूट के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। सरकार का यह फैसला अग्निपथ योजना पर विपक्ष के सवाल का जवाब होगा।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
दरअसल, अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों (जवानों) को चार साल बाद उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाती है। इसी रेटिंग और मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को स्थाई किया जाता है जबकि अन्य जवानों को रिटायर होना पड़ता है। विपक्षी पार्टियां जवानों को चार साल बाद रिटायर करने के फैसले का विरोध करती आयी हैं। माना जा रहा है कि सबसे पहले भर्ती किए गए अग्निवीर अगले साल से रिटायर होने लगेंगे।
योगी कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे लखनऊ में लोकभवन में होगी। राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक का एजेंडा सोमवार को जारी किया। गृह विभाग ने रिटायर अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में आरक्षण का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा, योगी सरकार नई ओडीओपी नीति 2.0 योजना भी कैबिनेट में लाने जा रही है। जिसमें परियोजना लागत एक करोड़ तक बढ़ाने, मार्जिन मनी की सीमा बढ़ाने समेत कई प्रावधान होंगे। ओडीओपी में नए उत्पाद जोड़े जाएंगे।
कैबिनेट बैठक में औद्योगिक विकास, एमएसएमई, आईटी, पर्यटन, उच्च शिक्षा, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। शहरों में हरियाली बढ़ाने को अर्बन ग्रीन नीति के मसौदे पर भी मुहर लगेगी।