Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 1901 के बाद से आठवां सबसे ज्यादा गर्म वर्ष रहा 2020: मौसम विभाग

1901 के बाद से आठवां सबसे ज्यादा गर्म वर्ष रहा 2020: मौसम विभाग

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि 1901 के बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म वर्ष रहा लेकिन 2016 की सबसे अधिक गर्मी की तुलना में यह ‘काफी कम’ रहा। विभाग ने 2020 के दौरान भारत की जलवायु संबंधी एक बयान में कहा कि वर्ष के दौरान देश में औसत वार्षिक तापमान सामान्य से 0.29 डिग्री सेल्सियस अधिक था। यह आंकड़ा 1981-2010 के आंकड़ों पर आधारित है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

आईएमडी ने कहा कि 1901 में देश भर के रिकॉर्ड रखने की शुरुआत हुई और उसके बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म वर्ष रहा। हालांकि, यह 2016 के अधिकतम स्तर से काफी कम है। आईएमडी के अनुसार सबसे ज्यादा गर्म वर्षों का क्रम इस प्रकार है- 2016, 2009, 2017, 2010 और 2015। आंकड़ों के अनुसार, 1901 के बाद से 15 सबसे ज्यादा गर्म वर्षों में 12 वर्ष 2006 से 2020 के दौरान रहे।

Advertisement