Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2023 Triumph Street Triple: जून में इस दिन लॉन्च होगी ट्रायम्फ की मोटरसाइकल, जानें फीचर्स

2023 Triumph Street Triple: जून में इस दिन लॉन्च होगी ट्रायम्फ की मोटरसाइकल, जानें फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

2023 Triumph Street Triple : भारतीय आटो मार्केट में ट्रायम्फ अपनी 2023 स्ट्रीट ट्रिपल लाइनअप को लॉन्च करने वाली है।  इस मोटरसाइकिल की ऑफिशियल कीमत से तो पर्दा 16 जून 2023 को इवेंट के दौरान ही उठेगा। बता दें कि इस बाइक की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

अपडेटेड ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर का लिक्विड-कूल्ड, 765cc तीन-सिलेंडर इंजन 120hp दिया जाएगा।  जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS में  यह मोटर 130 hp की पावर को जनरेट करेगा। पावर R पर 2hp और RS पर 7hp बढ़ गया है, हालांकि पीक टॉर्क 80Nm पर समान है। दोनों वैरिएंट में 6-स्पीड गियरबॉक्स पर मानक के रूप में एक अप/डाउन क्विक शिफ्ट भी मिलता है।

बता दें कि इस बाइक के आर वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से 10 लाख 30 हजार रुपये तक (एक्स शोरूम) हो सकती है। वहीं आरएस वेरिएंट की कीमत 11 लाख 60 हजार से 12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।

Advertisement