Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold-Silver Price Today : सोना सस्ता व चांदी फिसली, फटाफट चेक करें आज का रेट

Gold-Silver Price Today : सोना सस्ता व चांदी फिसली, फटाफट चेक करें आज का रेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोना-चांदी (Gold-Silver) के खरीदारों के लिए शुक्रवार को खुशखबरी है। सोने और चांदी (Gold-Silver)  की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में आज 25 अगस्त, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। दस ग्राम सोना सस्ता होकर 59,600 रुपये का हो गया है। एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 76,300 रुपये में बिक रही है। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने दी है।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरा, चांदी 300 रुपये टूटी

दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

इसी तरह दिल्ली में चांदी (Silver) की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोना-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, सोना1182 रुपये उछला, चांदी 2287 रुपये मजबूत

विदेशी बाजारों में सोना (Gold) गिरावट के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी (Silver)गिरावट के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस रही।

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

जेम्स और ज्वेलरी निर्यात मई में 10.7 फीसदी गिरा

जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात मई में 10.7 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 22,693.41 करोड़ रुपये (2,75.59 करोड़ डॉलर) रह गया। हाल ही में इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने अपनी वेबसाइट पर पेश मासिक आंकड़े में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात पिछले वर्ष मई में 25,412.66 करोड़ रुपये (328.54 करोड़ डॉलर) रहा था।

पढ़ें :- Gold Price Cut Today : हाई लेवल पर पहुंचने के बाद आज गिरे सोने के भाव, यहां चेक करें ताजा रेट
Advertisement