अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में 2014 में एसीएमओ और कार्यवाहक सीएमओ रहे डॉ. ब्रह्मनारायण तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी। उनके निधन के बाद उनके कमरे में आज 22 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ। ये सभी बंद हो चुके 1000 और 500 के नोट हैं। इतना कैश मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। वीडियोग्राफी के बीच नोटों की गिनती कराई गई और उसे सुरक्षित रख दिया गया। बताया जा रहा है कि, विवाद के कारण कमरे को सील किया गया था, जिसके बाद उसे खोला गया तो 22 लाख का कैश मिला।
पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस
दरअसल, सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल के निर्देश पर पीएचसी मीरानपुर में बने चिकित्सा अधिकारियों के चार आवासों की मरम्मत कराई जा रही है। इनमें से नीचे वाले आवास में प्रतापगढ़ के रामगढ़ा के रहने वाले डॉ. ब्रह्मनाराण नाराण तिवारी रहते थे। 29 जनवरी 2014 को उनका संदिग्ध हालात में निधन हो गया था। निधन के दौरान वो कमरे में अकेले ही रहते थे। वहीं, उनके निधन के बाद परिजनों के बीच उनके आवास में रखे सामान को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आवास में ताला लगवा दिया था।
बीते दिनों जब मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हुई तो सीएमओ ने आवास पर विवाद या मुकदमे की सूचना पुलिस से मांगी थी। पुलिस की रिपोर्ट में कोई मामला विचाराधीन न होने पर सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. मारकंडेय की समिति बनाई। इसके साथ ही स्टोर कीपर हरगोविंद, पारसनाथ को सभी सामानों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।
सीएमओ के निर्देश के बाद वीडियोग्राफी के तहत आवास का ताला खुलवाया गया। इसके बाद समिति के लोग अंदर पहुंचे तो बड़ी संख्या में 1000 और 500 के पुरान नोट मिले, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद वीडियोग्राफी के बीच नोटों की गिनती हुई। बताया जा रहा है कि, कुल 22,48,505 रुपये के पुराने नोट मिले हैं।