Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 26 मार्च 2023 का राशिफल: मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि के जातकों में धन लाभ, जाने अपनी राशि का हाल

26 मार्च 2023 का राशिफल: मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि के जातकों में धन लाभ, जाने अपनी राशि का हाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मेष राशि

पढ़ें :- 16 अप्रैल 2023 का राशिफल: सिंह, तुला, मीन आज उत्साहित रहेंगे, इन जातकों को मिलेगा धन लाभ

चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. ऑनलाइन बिजनेस में आपके हाथ कई नए रास्ते लगेंगे लेकिन उन रास्तों में कई बाधाएं खड़ी करने और आपको असफल करने के लिए आगे आएंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से किसी एमएनसी कंपनी से ज्वाइनिंग लेटर मिल सकता है. सेहत में सुधार आएगा. रिलेटिव के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे. संडे को देखते हुए लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे.

वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बौद्धिक विकास होगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से बिजनेस मे हो रहे घाटे की भरपाई हो सकती है. कार्यस्थल पर आप अपने तरिके से अपने कार्य को करें साथ ही टेंशन फ्री माइंड होकर वर्क करें. सक्सेस हाथ लगेगी. पूर्व में किए गए इन्वेस्टमेंट से आपको बैटर आउटपुट प्राप्त होगा. फैमिली मेंबर के साथ आप जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही आपको रिजल्ट प्राप्त होगा. सेहत के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा.

मिथुन राशि

पढ़ें :- 15 अप्रैल 2023 का राशिफल: वृषभ, मिथुन, सिंह का दिन रहेगा बेहतरीन, जाने अपनी राशि का हाल

चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से लाभ होगा. रिक्रूटमेंट एजेंसी बिजनेस में आपको उचित मैन पावर न मिलने के कारण समस्या से झूझना पड़ेगा. संडे होने के कारण गवर्नमेंट ऑफिस में कॉन्ट्रैक्ट रिलेटेड बिल को पास करवाने में असर्थ रहेंगे. जॉब पर आपकी समस्या बढ़ सकती है, क्योंकि आप अपने कार्य को छोड़कर किसी और अन्य कार्य में लग जाएंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली में सभी के सम्मान करें. स्टूडेंट्स अपने हर असाइनमेंट को समय नहीं दें पाएंगे.

कर्क राशि

चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से किसी काम को लेकर सहयोग मिलेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से स्क्रैप गोल्ड बिजनेस में आपके हाथ पुराने के साथ कुछ नए ऑर्डर भी लग सकते है. कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से वर्कस्पेस पर आपका ही नाम होगा. सेहत को लेकर अलर्ट रहें. हल्का फीवर आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादे ताजा करेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे आज आपके अन्दर काम करने का नशा रहेगा. लॉजिस्टिक, ट्रैवल और टूरिज्म बिजनेस में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए अपने बिजनेस से ही अन्य तरिके से पैसा कमाने की तरफ झुकाव रहेगा और उचित तरीके से पैसा कमाने में सफल भी होंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है. बैक पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. ज्यादा भार वाले काम से बचें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा. केमिकल और ऑयल बिजनेस में प्रॉपर प्लानिंग से आप हर वर्क को आसानी से कर पाएंगे. वर्कस्पेस पर आपके प्रमोशन या ट्रांसफर होने की खबर से सहकर्मियों की जलन दिख सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में सुकून भरे पल बितेंगे. फैमिली में शेयर की गई प्रोब्लम ईजिली सॉल्व होगी. संडे पर फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है.

पढ़ें :- 14 अप्रैल 2023 का राशिफल: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन है बेहद खास, इन्हे मिलेगा नौकरी में प्रमोशन

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. बिजनेस में ट्रेंड को देखते हुए कुछ चेंज करने से आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा जो आपको हताश भी कर सकता है. वर्कस्पेस पर विरोधियों से सतर्क रहें. आप अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें. कॉमन कोल्ड और फीवर आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में आऐगी तेजी. हैंड प्रिंटेड गारमेंट बिजनेस में पुराने और नए स्टॉक की बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन होने से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर आपकी किसी एक्टिविटी पर सीनियर की नज़र रहेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़े काम के लिए छोटे काम को इग्नोर करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा आप अपने विश्वास को टूटने नहीं दें उसे बनाएं रखें. प्रॉपर्टी सेल और परचेज रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस की मार्केट वैल्यू बढ़ने से आपके रेवेन्यू में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर आपके वर्क से इंप्रेस होकर बॉस आपकी सैलरी बढ़ा सकते है. पेरेंट्स की सेहत को लेकर अलर्ट रहें. कम बोलना और खर्चों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आऐगा. सोशल मीडिया पर आपके बिजनेस और प्रोडक्ट को कम लागत पर प्रमोट करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है. किसी बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रेजेंटेशन के लिए लिए आपको मीटिंग में सीनियर्स और बॉस द्वारा आगे किया जा सकता है. जॉब चेंज करने की प्लानिंग में आप सक्सेस हो सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में रिलेशन बेहतर होंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत खराब हो सकती है. होटल, मोटेल, इवेंट और रेस्टोरेंट बिजनेस में नए ऑर्डर हाथ से निकल जाने के कारण आप तनाव में रहेंगे. ऑफिस में सहकर्मी से डिबेट हो सकती है, वो आपके आगे बढ़ने के रास्ते में रूकावटें डाल सकते है. पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में ट्रिप की प्लानिंग फैमिली प्रोब्लम को लेकर कैंसल करनी पड़ सकती है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में वृद्धि होगी. टूर और ट्रांसपोर्ट बिजनेस में दूसरों की देखा-देखी करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. वर्कस्पेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफाश होगा, साथ ही कड़ी मेहनत का फल आपको मिलने वाला है. धार्मिक कार्यक्रम की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है. संडे पर लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है.

पढ़ें :- 13 अप्रैल 2023 का राशिफल: धन और करियर के मामले में इन जातकों को मिलेगा बड़ा लाभ, जाने अपनी राशि का हाल
Advertisement