Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 3 Day Collection of Movie Jawan: तीसरे दिन भी शाहरुख का जलवा बरकरार, तीसरे दिन में कर डाली इतनी कमाई

3 Day Collection of Movie Jawan: तीसरे दिन भी शाहरुख का जलवा बरकरार, तीसरे दिन में कर डाली इतनी कमाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
3 Day Collection of Movie Jawan:

3 Day Collection of Movie Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म जवान ने पहले ही दिन की कमाई ने इतिहास रच दिया था। हालंकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 29.09 प्रतिशत ड्रॉप था। वहीं शनिवार को तीसरे दिन फिल्म जवान ने फिर ऐसी छलांग मारी की ट्रेड एक्सपर्ट्स हैरान रह गए।

पढ़ें :- Casting Couch : कास्टिंग काउच को लेकर कशिश कपूर का चौकाने वाला खुलासा, मुझे होटल में बुलाया और..

फिल्म ने तीन दिनों में ही पूरे देश में दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान ने अपनी पिछली फिल्म पठान की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म जवान खूब कमाई करने वाली है और नया इतिहास रच सकती है। फिल्म जवान ने शनिवार को फिल्म की कमाई में 39.96 पर्सेंट की बढ़त देखी गई।

बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा बताने वाली साइट Sacnilk के अनुसार जो अर्ली एस्टिमेट आया है। उसके हिसाब से फिल्म जवान तीसरे दिन सभी भाषाओं से मिलाकर 74.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें जहां हिंदी भाषा से 66 करोड़ रुपये, तमिल भाषा से पांच करोड़, तेलगु भाषा से 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इस हिसाब से फिल्म जवान ने तीन दिन में ही 202.73 करोड़ रुपये कमा लिया। अब तक सौ करोड़ का आंकड़ा बड़ी उपलब्धि माना जाता था। फिल्म जवान ने तीन दिनों में 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। वहीं वल्डवाइड जवान ने 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

पढ़ें :- Saif Ali khan stabbing case के बाद पहली बार सैफ करीना फैमिली फंक्शन में हुए शामिल, देखें वीडियो
Advertisement