नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में विपक्षी दलों की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। संसद के दोनों सदनों में भी इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। इसको लेकर बीते दिनों कई सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी। अब खबर आ रही है कि संसद से 33 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
इसमें कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का भी नाम शामिल है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है। इससे पहले विपक्ष के कुल 14 सांसदों को निलंबित किया गया था।