Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Big Deal : 49990 रुपये वाला 43 इंच iFFALCON स्मार्ट टीवी मिलेगा मात्र 13 हजार में, जानें ये धांसू ऑफर

Big Deal : 49990 रुपये वाला 43 इंच iFFALCON स्मार्ट टीवी मिलेगा मात्र 13 हजार में, जानें ये धांसू ऑफर

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। अगर आप अपने घर पर ही सिनेमा हाल जैसा आनंद लेना चाहते हैं तो आज ही 43 इंच iFFALCON स्मार्ट टीवी घर ले आइये। कई शानदार फीचर्स और 43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी (Smart TV) की कीमत वैसे तो 49990 रुपये है, लेकिन हम आपको एक शानदार ऑफर बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को मात्र 13 हजार में अपने घर ला सकते हैं।

पढ़ें :- 200MP कैमरे वाला Vivo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; जानें- कितनी है कीमत

दरअसल, iFFALCON स्मार्ट टीवी के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर धांसू ऑफर चल रहा है। कंपनी की 43 इंच का स्मार्ट गूगल टीवी (Smart Google TV) आधी से भी कम कीमत में घर लाया जा सकता है। iFFALCON by TCL U62 43 इंच स्मार्ट गूगल टीवी की कीमत वैसे तो 49,990 रुपये है, लेकिन 55 फीसद फ्लैट डिस्काउंट पर इस टीवी को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है।

इसके अलावा एचडीएफ़सी (HDFC) कार्ड पर भी आपको शानदार ऑफर मिल रहा है। एचडीएफ़सी क्रेडिट कार्ड (HDFC Credit Card) से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये का फ्लैट ऑफ दिया जाएगा। इसके बाद कीमत 20,749 रुपये रह जाएगी। इस पर 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद टीवी की कीमत 13,749 रुपये रह जाती है।

इसे आप नो कोस्ट ईएमआई (No cost EMI) पर भी घर ला सकते हैं जिसमें हर महीने 1,834 रुपये देने होंगे। स्टैंडर्ड ईएमआई (standard EMI) के तहत 774 रुपये हर महीने देकर टीवी को खरीदा जा सकता है।

43 इंच iFFALCON स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो गूगल टीवी Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Youtube ऐप सपोर्ट के साथ मिलता है। इसकी 43 इंच की स्क्रीन अल्ट्रा एचडी (4K) पैनल के साथ आती है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। इसका साउंड आउटपुट 24 वॉट और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। बेजल लेस डिजाइन के साथ आने वाला यह टीवी डॉल्बी ऑडियो से लैस है।

पढ़ें :- ChatGPT Down : अब OpenAI का चैटजीपीटी भी डाउन, कामकाज में आई रुकावट,सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का गुस्सा
Advertisement