5 door maruti jimny : मारुति कंपनी ने भारत निर्मित जिम्नी 5-डोर को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया है। ऑस्ट्रेलियाई बाज़ारों में जिम्नी के 3-डोर और 5-डोर दोनों संस्करण मिलते हैं और 5-डोर संस्करण को ‘जिमनी एक्सएल’ कहा जाता है। जिम्नी एक्सएल बिना किसी बदलाव के भारतीय संस्करण के समान दिखता है। इसे ADAS तकनीक के साथ विदेशी मार्केट में पेश किया है। 5 डोर जिम्नी की कीमत AUD 34,990 (लगभग 18.60 लाख के आसपास) रखी गई है। ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई जिम्नी को भारत से ही इंपोर्ट किया जा रहा है।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
ऑस्ट्रेलिया में बेची जाने वाली जिम्नी में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 100 बीएचपी की अधिकतम पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।