Delhi Services Bill : लोकसभा से पारित होने के बाद दिल्ली सेवा बिल को सोमवार को राज्यसभा में पेश किया गया। जहां पूरे दिन इस पर चर्चा हुई और यह बिल पारित हो गया। इस बिल के पक्ष में 131 वोट और विरोध में सिर्फ 102 वोट पड़े। अब इस बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी है। इसके बाद यह कानून बन जाएगा। वहीं, दिल्ली सेवा बिल को लेकर सदन में चर्चा के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) पर फ्रॉड का आरोप लगाया।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : केजरीवाल बोले-बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, 'जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि सरकार की तरफ से पेश किए गए इस बिल के विरोध में राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने जो मोशन प्रस्तावित किया था, उसमें पांच ऐसे सांसदों का नाम शामिल था, जिन्होंने इस पर सहमति दी ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि इन सांसदों के नकली हस्ताक्षर किए गए। संसद की प्रिविलेज कमेटी (Privilege Committee of Parliament) को इस फ्रॉड की जांच की जानी चाहिए। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश (Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh) ने कहा कि उनके पास चार सांसदों ने शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं, राघव चड्ढा ने कहा कि इस आरोप का जवाब तभी देंगे जब प्रिविलेज कमेटी उन्हें नोटिस भेजेगी।
आप सांसद के खिलाफ फ्रॉड का आरोप लगाने वाले इन सांसदों के नाम हैं- नरहनि अमीन (भाजपा), सुधांशु त्रिवेदी (भाजपा), फांगनोन कोन्यक (भाजपा), सस्मित पात्रा (बीजू जनता दल) और के. थांबिदुराई (AIADMK)। सूत्रों की माने तो, इन पांचों ने आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के खिलाफ विशेषाधिकार भंग करने के अलग-अलग नोटिस दिए हैं।