हैदराबाद। देश में एक ओर जहां हर एक नागरिक को कोरोना वैक्सीन लगवाने को कहा जा रही है। वहीं भारत बायोटेक की एक खबर ने देश की चिंता बढ़ा दी है। भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हाल ही में उनके 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सुचित्रा ईला के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
Covaxin dispatched 10/5/21.18 states have been covered thou in smaller shipments. Quite disheartening to the teams to hear Some states complaining about our intentions. 50 of our employees are off work due to covid, yet we continue to work under pandemic lockdowns 24×7 for U
pic.twitter.com/FmQl4vtqXC — suchitra ella (@SuchitraElla) May 11, 2021
भारत बायोटेक में कोरेाना के हमले की खबर के बाद लोगों का कहना है कि आखिर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अभी तक कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई। वहीं कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की सप्लाई में रुकावट होने पर कुछ नेताओं की टिप्पणियों पर ईला ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘टीम के लिए यह सुनना बहुत दिल तोड़ने वाला है कि कुछ राज्य हमारे इरादों पर सवाल उठा रहे हैं। ईला ने कहा कोरोना संक्रमित होने के कारण हमारे 50 कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। फिर भी हम महामारी को फैलने से रोकने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सके।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कंपनी के 50 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित कैसे हो गए? उन्हें टीका क्यों नहीं लगाया गया? साथ ही अस्थाई आधार पर और लोगों की भर्ती क्यों नहीं कर रहे?
सुचित्रा ईला के ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की है। एक शख्स ने भारत बायोटेक की तारीफ करते हुए लिखा, मेरे दादा-दादी की उम्र 75 साल है। उन्होंने पांच हफ्ते पहले पहला टीका लगवाया था और दो हफ्ते पहले वो कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि उन्हें केवल हल्का बुखार आया और आज वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।