Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. विशेष विमान से 55 अफगानी सिखों को लाया गया भारत, बताया तालिबान की सच्चाई

विशेष विमान से 55 अफगानी सिखों को लाया गया भारत, बताया तालिबान की सच्चाई

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. अफगनिस्तान में तालिबान के सत्तारूढ़ होने के बाद भारतवंशियों के वापसी होने का काम जारी है. 55 अफगानी सिखों को विशेष विमान से भारत लाया गया. वापसी होने के बाद उन्होंने कहा कि वहां हालात ठीक नहीं हैं. अल्पसंख्यकों को बंदी बनाए जाने और जेल में उनके बाल काटने की भी शिकायत सामने आई है.
इसके बाद रविवार को 55 अफ़ग़ानी सिखों को विशेष विमान से वापस लाया गया. उन्होंने बताया कि वहां हालात ठीक नहीं हैं. अल्पसंख्यकों को बंदी बनाए जाने और जेल में उनके बाल काटने की भी शिकायत की. एक अफगान सिख सुखबीर सिंह खालसा ने दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से चर्चा में कहा कि ‘हम भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उसने हमें तत्काल वीजा दिया और हमें भारत पहुंचने में मदद की. हम में से कई के परिवार अभी भी वहीं छूट गए हैं. अफगानिस्तान में अब भी 30-35 लोग फंसे हुए हैं.
पढ़ें :- प्रियंका गांधी, बोलीं-खाद-बीज की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा खुद किसानों के लिए बन चुकी है संकट
Advertisement