Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में अवैध वसूली में ARTO समेत 8 लोग गिरफ्तार,हाईवे पर ट्रकों और यात्री बसों से करते थे धनउगाही

महराजगंज में अवैध वसूली में ARTO समेत 8 लोग गिरफ्तार,हाईवे पर ट्रकों और यात्री बसों से करते थे धनउगाही

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज में मालवाहक ट्रकों व यात्री बसों से अवैध वसूली में लिप्त ARTO समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर से लोग वसूली करते थे। इस मामले में कोल्हुई थाने में केस दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

एएसपी ने बताया कि एक ट्रक चालक और पर्यटक ने लिखित शिकायत देकर ARTO समेत कई लोगों पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम गठित की गई और जांच कराई गई तो अवैध वसूली के आरोप सही साबित हुए।

एएसपी ने बताया कि मालवाहक ट्रकों और श्रद्धालुओं से भरी बसों से अवैध वसूली मामले में कोल्हुई पुलिस ने ARTO प्रदीप कुमार, PTO मथुरा प्रसाद, दो सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन आरोपियों में ARTO प्रदीप कुमार,मथुरा प्रसाद पुत्र गोपी प्रलाप निवासी देवरी रुबाएं थाना बख्शी का तालाब, लखनऊ, महराजगंज के PTO, प्रर्वतन सिपाही मान सिंह पुत्र स्व.राम बहाल सिंह निवाली कोड़री थाना सहजनवा, गोरखपुर, प्रवर्तन सिपाही रामचन्द्र यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी रामपुर थाना रामगढ़ ताल, वाहन चालक राधेश्याम पुत्र रामलौट निवासी वार्ड न.-10 देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेन्दा, महराजगंज, PTO सहायक गणेश मिश्रा पुत्र सियाराम निवासी पाण्डेय दुर्जनपुर थाना तरबगंज गोण्डा, अनूप तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी रानी खेड़ा थाना अतरौलिया हरदोई, जनार्दन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चुल्हावली थाना टुण्डला फिरोजाबाद की गिरफ्तारी की गई है।​​​​ एएसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध पुलिस ने कोल्हुई और नौतनवा थाने में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
Advertisement