अभी तक जिस उम्र को सेहत के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता रहा है। वही अब जीवन शैली में बदलाव की वजह से हृदय रोग की उम्र हो गई है। 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 साल उम्र वाला ब्लॉकेज मिल रहा है। धमनियों में बड़ा थक्का जम रहा है और कुछ की तीनों धमनियां ब्लॉक (Three Arteries are Blocked) मिल रही हैं।
लखनऊ। अभी तक जिस उम्र को सेहत के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता रहा है। वही अब जीवन शैली में बदलाव की वजह से हृदय रोग की उम्र हो गई है। 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 साल उम्र वाला ब्लॉकेज मिल रहा है। धमनियों में बड़ा थक्का जम रहा है और कुछ की तीनों धमनियां ब्लॉक (Three Arteries are Blocked) मिल रही हैं। यह खुलासा एलपीएस कार्डियोलॉजी (LPS Cardiology) के अध्ययन में हुआ है। इसके मुताबिक 10-15 साल में हार्टअटैक (Heart Attack) के रोगियों का आयु वर्ग 15 से 20 साल कम हो गया है। यही बात अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (American College of Cardiology) के शोध में कही गई है। शोध में यूरोप और देश के हृदय रोगियों (Heart Patients) का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है।
कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट ने पहली बार हार्ट अटैक (Heart Attack) का लक्षण लेकर अस्पताल आए 1500 रोगियों के ब्योरे का अध्ययन किया है। एंजियोग्राफी रिपोर्ट (Angiography Report) में इन रोगियों के हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज की स्थिति देखी। इसमें यह चौंकाने वाला तथ्य मिला है। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा (Director of Cardiology Professor Rakesh Kumar Verma) का कहना है कि पहली बार हार्ट अटैक (Heart Attack) के लक्षण के साथ आने वाले रोगियों की एंजियोग्राफी की जाती है तो तीनों धमनियों में ब्लॉकेज (Three Blockages Arteries) मिलता है। ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) की नौबत रहती है। अध्ययन में नए रोगियों के ब्लॉकेज की स्थिति का मिलान 10-15 साल पहले आए रोगियों से किया गया।