England NEC Classic Motor Show Sale : प्रतिष्ठित 80 साल पुरानी Willys Jeep 4X4 यूटिलिटी व्हीकल 11 नवंबर से इंग्लैंड में होने वाले एनईसी क्लासिक मोटर शो सेल का मुख्य आकर्षण होगी। Willys Jeep को वहां नीलामी के लिए रखा गया है। इसके लिए 22 लाख रुपये से ज्यादा की बोली लगानी होगी। कई पीढ़ियों का इतिहास समेटे इस कार ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि इस मॉडल के लिए कुछ अतिरिक्त भुगतान भी करना होगा। जीप को 11 नवंबर को इंग्लैंड में एनईसी क्लासिक मोटर शो में सेल की जाएगी।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
विलीज जीप में 134.2 क्यूबिक इंच विलीज ओवरलैंड एमबी चार-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 60 bhp का जेनरेट करता है और इसे 3-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph की है। यह जीप ऑलिव ग्रीन मिलिट्री कलर में अवेलेबल है। साथ ही इस साल की शुरुआत में इसे नए लुक में पेश किया गया था।