लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कुंभ न्यायिक जांच आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस के क्रम में आज आयोग के लखनऊ स्थित कार्यालय जाकर अपना विस्तृत लिखित बयान प्रस्तुत किया।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
7 संलग्नक सहित 30 पृष्ठों के अपने बयान में उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के अधिकारी शुरू से ही मामले को छिपाने और दबाने में लगे दिखे। 29 जनवरी 2025 को घटना के दिन लगभग 1:00 बजे दिन में दिए अपने बयान में एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने ऐसी कोई घटना होने से ही इनकार कर दिया, जबकि शाम 6:30 बजे मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस वार्ता में स्थान और मृतकों की संख्या सही नहीं बताई।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जहां तमाम मीडिया समूहों ने इन हादसों की सत्यता को लगातार सामने रखा। वहीं उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयास से भी तमाम जानकारियां प्राप्त की, जो प्रशासन के दावे को गलत साबित करती हैं। इनमें उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय की 29 जनवरी को भगदड़ में हुई मौत का मामला शामिल है, जिसे मेला प्रशासन ने 30 जनवरी को हार्ट अटैक से मौत बताया। अमिताभ ठाकुर ने विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा 82 मौतों के संबंध में सामने लाई जानकारी को सत्यापित करते हुए प्रशासन की लापरवाही के संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने की मांग की।