Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में ढही चार मंजिला इमारत; कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में ढही चार मंजिला इमारत; कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi four storey building collapses: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में आज सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई। स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। हादसे में घायल 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

पढ़ें :- आप जितनी भी कोशिश कर लें-पंडित नेहरू जी के योगदान पर एक भी काला दाग नहीं लगा पाएंगे..गौरव गोगोई का पीएम मोदी पर निशाना

स्थानीय निवासी अस्मा कहती हैं, “यह जनता कॉलोनी का ए ब्लॉक है। सुबह करीब 7:45 बजे थे, मैं अपनी चारपाई पर आराम कर रही थी कि अचानक एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी। मैं बाहर आई तो देखा कि चारों तरफ धूल का गुबार था। सब चिल्लाने और रोने लगे। मुझे नहीं पता कि जब यह घटना हुई तो यहाँ कितने लोग मौजूद थे। उनके परिवार में 10 लोग थे, मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने लोग मलबे के नीचे हैं।”

अनीस अहमद अंसारी, जिनका घर इमारत गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ, कहते हैं, “सब लोग सो रहे थे, तभी सुबह करीब 7 बजे मेरे घर के एक तरफ की इमारत गिर गई और उसका मलबा मेरे घर पर आ गिरा। अचानक बिजली गुल हो गई। 4-5 लोग अभी भी ढही हुई इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं। सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।”

उत्तर-पूर्वी ज़िले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया, “हमें सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है। यह इमारत मतलूफ़ नाम के व्यक्ति की थी। इसके सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुँचा है। यहाँ रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्यों को बचा लिया गया है। बाकी लोगों को बचाने का काम जारी है। पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं। 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है।.”

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'
Advertisement