Grand temple of Mata Sita in ‘Sitamarhi’: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान से पहले सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। शनिवार को सीएम नीतीश ने पेंशन योजना की राशि में वृद्धि का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्होंने एक और मास्टरस्ट्रोक चल दिया है। दरअसल, सीएम नीतीश ने रविवार को माता सीता की जन्मस्थली ‘सीतामढ़ी’ में भव्य मंदिर निर्माण का ऐलान किया है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके।’
मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि… pic.twitter.com/eG0DQYDR2L
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 22, 2025
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
सीएम ने आगे लिखा, ‘हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।’ इसके साथ उन्होंने मंदिर के डिजाइन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।