अफगानिस्तान। अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल के शहर-ए-नवा (Shahr-e-Nawa of Kabul) में एक चाइनीज होटल (Chinese Hotel) में सोमवार को तेज धमाका हुआ। इसके बाद होटल में गोलीबारी करते हुए कुछ हमलावर दाखिल हुए हैं। होटल से गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रहीं हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीड़ियो में लोग अपनी जान बचाते होटल की खिड़कियों से कूदकर जान बचाते निकलते दिखाई पड़े। आशंका है कि अंदर हमलावरों ने लोगों को बंधक बना रहा है। हमलावरों ने होटल स्टार-ए-नौ (Hotel Star-A-Nau) को बनाया निशाना है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
Footage : A Chinese Hotel Under Attack #kabul #Afghanistan pic.twitter.com/ZwyWucmVmw
— Abdulhaq Omeri (@AbdulhaqOmeri) December 12, 2022
इस होटल को चाइनीज होटल (Chinese Hotel) इसलिए कहा जाता हैं चूंकि यहां बड़ी संख्या में चीनी नागरिक (Chinese Citizens) रुकते हैं। हादसे के समय भी अंदर चीनी नागरिक (Chinese Citizens) होने की आशंका है। घटना ने एक बार फिर 26 नवंबर 2008 मुंबई के ताज होटल (26 November 2008 Taj Hotel in Mumbai) पर हुए हमले की याद दिला दी।
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
#Update on Kabul Attack : Chinese Hotel is burning after attack of 6 heavily armed Taliban fighters in Kabul. Situation is uncontrollable. Intense firing can be heard since last 1 hour. pic.twitter.com/sGnfpIjcyz
— Baba Banaras
(@RealBababanaras) December 12, 2022
जानकारी के मुताबिक होटल में तेज धमाके के बाद आग लग गई थी। आसपास अफरा-तफरी का माहौल है। समाचार एजेंसी एएफपी (News agency AFP) के अनुसार इस होटल को चाइनीज होटल (Chinese Citizens) कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे। घटना के बाद स्थानीय जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसी को होटल के आसपास जाने नहीं दिया जा रहा है। होटल के अंदर से चीख-पुकार की आवाज आ रहीं हैं। पूरा इलाका पुलिस छावनी (Police Cantonment) में तब्दील है।