Mysterious temple: दुनिया अजब गजब रहस्यों से भरी पड़ी है। कई बार हम कुछ ऐसी जगह या रहस्य के बारे में सुनते है जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है। इन रहस्यों के पीछे कोई वजह नहीं होती।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप विश्वास कर पाना मुश्किल होगा। हम बात कर रहे है आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर विजयनगर साम्राज्य के वास्तुशिल्प शैली का ऐसा नमुना है।
इस मंदिर में स्थित नंदी की विशाल मूर्ति, फ्रेस्कों पेंटिंग्स और नायाब नक्काशी है। जिसे आप आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाएंगे। इन सब में चौंका देने वाली बात यह है कि इस मंदिर में खंभे हवा में झूलते है। मंदिर में कुल 70 खम्भे हैं। हालांकि, दूसरों के विपरीत, उनमें से एक खम्भा जमीन से नहीं छूता है। खम्भे के नीचे अगर आप ध्यान देंगे तो देखेगें कि खम्भे के नीचे किसी भी प्रकार का सपोर्ट नहीं है।