नई दिल्ली: शादी के बाद अक्सर लोग हनीमून के लिए बाहर जाते हैं। इसी क्रम में एक मामला सामने आया है जो आस्ट्रेलिया में रहते हैं। वे अपने हनीमून पर क्वींसलैंड के हैमिल्टन आइलैंड गए हुए थें।
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
जहां पर वे दोनों गोल्फ बग्गी पर सवार होकर एक आईलैंड की सैर कर रहे थे। पति ने यू-टर्न लेने के लिएड़ी को गा मोड़ा और वह पलट गई और पत्नी (मारिना मोर्गन) की मौत हो गई। उनकी उम्र महज 29 साल थी। इसी दौरान रॉबी भी अपनी बग्गी खुद चला रहे थे। उनकी बग्गी पलट गई। लेकिन वे सुरक्षित बच गए।
बताया जा रहा है कि सिडनी के रहनेवाले इस कपल की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस इंस्पेक्टर एंथोनी कोवान ने कहा कि यह बहुत दुखद दुर्घटना है।