नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की वजह से विश्व पटल पर भारत का नाम एक बार और रौशन हुआ है। भरोसे का दूसरा नाम है शाहरुख खान ये साबित हुआ है एक महिला के द्वारा किये गये एक ट्वीट से। शाहरुख खान किस तरह पूरी दुनिया में भारत की पहचान हैं इसका एक और उदाहरण अब सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक महिला का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसने बताया है कि किस तरह शाहरुख खान की वजह से उनकी बहुत बड़ी मदद हो गई।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
अश्वनी देशपांडे नाम की इस महिला ने अपने ट्वीट(Twitter) में बताया, ‘ट्रैवल करने के लिए मिस्त्र में एजेंट को पैसा ट्रांसफर करना था। पैसा ट्रांसफर करने में दिक्कत पेश आ रही थी। उसने (एजेंट ने) कहा- आप शाहरुख खान के देश से हो। मैं आप पर यकीन करता हूं। मैं बुकिंग कर देता हूं। आप मुझे पैसे बाद में दे देना। किसी और मामले में मैं ऐसा करता। लेकिन शाहरुख खान और उसने जो कुछ हमें दिया है उसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं।
‘एजेंट ने कहा, ‘शाहरुख खान किंग है।’ महिला का ये ट्वीट इंटरनेट(Internet) पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन पेजों पर इस ट्वीट को खूब शेयर किया जा रहा है और एक बार फिर से सामने आ गया है कि शाहरुख खान और उनकी फिल्मों के दीवाने फैंस किस तरह दुनिया भर में मौजूद हैं। बता दें कि इस तरह के किस्से पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।