Smartphone Under 6000 Rupees: अगर कम बजट वाला फोन तलाश रहे हैं, जिसमें जबर्दस्त स्टोरेज़ के साथ-साथ दमदार बैटरी भी हो, तो हम आपको एक बेहतरीन डील के बारे में बतान वाले हैं। इस डील में आपको 5000mAh बैटरी व 8GB RAM वाला स्मार्टफोन 6 हजार से भी कम में मिल रहा है।
पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू
दरअसल, itel A60s स्मार्टफोन कम बजट में एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से 29 प्रतिशत की छूट साथ 5999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को 7 हजार से कम में लॉन्च किया था। इसके अलावा पुराना फोन देकर इस फोन पर 5,650 रूपये तक मैक्सिमम बचत की जा सकती है। हालांकि यह आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
itel A60s में आपको 10W Fast Charging Support और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 4GB RAM +4GB Memory Fusion + 64GB ROM का स्टोरेज मिलता है। अन्य खूबियों की बात करें तो itel A60s को 6.6 इंच एचडी प्लस वॉटरड्रॉप स्क्रीन के साथ लाया गया है। यह फोन कर्व्ड एज के साथ आता है। यह फोन itel A60s 8MP AI Rear Camera के साथ आता है।