सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो मिलते हैं जो की बेहद डरावने होते हैं। ऐसा ही है कुछ इस वीडियो में जो की लोगों को हैरान करके रख दिया है। इस वीडियो ने लोगों को दहशत डाल दिया। बता दें वीडियो में एक सो रहे शख्स के पैंट में सांप घुस जाता है, और फिर एक स्नेक कैचर की सूझबूझ और हिम्मत से उसे सुरक्षित बाहर निकाला जाता है।लोगों को दहशत के साथ-साथ हैरानी में भी डाल दिया। इस वीडियो में एक सो रहे शख्स के पैंट में सांप घुस जाता है, और फिर एक स्नेक कैचर की सूझबूझ और हिम्मत से उसे सुरक्षित बाहर निकाला जाता है।
पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...
लड़के के पैंट में घुसा सांप
वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने बिस्तर पर लेटा आराम कर रहा था। इसी दौरान एक सांप उसकी निकर में घुस जाता है। जब शख्स को इस बात का एहसास होता है तो वह डरने और घबराने के बजाय बड़ी ही सूझबूझ से काम लेता है और चुपचाप वैसे ही बिस्तर पर पड़ा रहता है। थोड़ी देर में उसका दोस्त फोन कर स्नेक कैचर्स को बुलाता है, जिसके बाद वह स्नेक कैचर बड़ी ही आराम से साँप को निकालता है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “यह देखकर तो मेरी रूह कांप गई! स्नेक कैचर का हौसला काबिल-ए-तारीफ है।” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “लगता है सांप को भी आरामदायक जगह चाहिए थी!” कुछ लोगों ने इस घटना को एडवेंचर का हिस्सा बताते हुए स्नेक कैचर की तारीफ की।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता