Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. AAP ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का किया ऐलान, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने लिया फैसला

AAP ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का किया ऐलान, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने लिया फैसला

By Abhimanyu 
Updated Date

Rashtrapati Ka Abhibhashan: दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग क मामले में अरविंद केजरीवाल सीबीआई की कस्टडी में हैं। जिसको लेकर केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी सत्ता पक्ष को सख्त मैसेज देना चाहती है। ऐसे में पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस बारे में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गुरुवार जानकारी दी।

पढ़ें :- छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की है विशेष तैयारी, 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे 1000 छठ घाट : सीएम आतिशी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा, ‘मेरा निलंबन वापस लेने के लिए मैं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं। आज राज्यसभा में भी सदन की कार्यवाही शुरू होगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सत्र का शुभारंभ कर रही हैं। आप सब जानते हैं कि हमारे साथ क्या हो रहा है, कैसे निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में रखा गया है और कल कैसे उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘हम निश्चित रूप से राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे क्योंकि यह राष्ट्रपति का अपना बयान नहीं है, बल्कि वह सरकार का बयान पढ़ती हैं। वह सरकार के लिखे भाषण पढ़ती हैं, इसलिए हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे..’

 

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेगी आम आदमी पार्टी, चुनाव की तारीख बदलने पर संजय सिंह ने साधा निशाना
Advertisement