नई दिल्ली। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने बुधवार को मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया की राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने ईडी (ED) के दबाव में पार्टी का साथ छोड़ा। इस पर राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) की प्रतिक्रिया आई है।
पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मैं ईडी (ED) से डरकर इस्तीफा नहीं दिया हूं। ईडी (ED) का जो छापा मेरे यहां पड़ा था वो मेरे आवास पर केवल शराब घोटाले की मनी ट्रेल को ढूंढने के लिए पड़ा था। ईडी ने अपने बयान में कह दिया था कि इस मामले में एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि ये झूठ की राजनीति पर अगर मैं भरोसा करता रहता तो आज भी मैं वहां रहता जहां पर मैं था। बता दें कि कल सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि दलित, बेचारा, कमजोर। क्या सभी दलित कमजोर और बेचारे हैं? उन्होंने कहा कि मैं दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।
उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि सबको पता है कि राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) ने क्यों इस्तीफा दिया? नवंबर में उनके घर पर 23 घंटे की रेड होती है। राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) के साथ हमारी सहानुभूति है। वे बहुत दबाव में गए हैं। उन पर ईडी (ED) का दबाव था।
ईडी से डर गए राजकुमार आनंद: सौरभ भारद्वाज
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand) के इस्तीफे पर सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि हर कोई जानता है कि उनके आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी हुई थी। वह दबाव में थे और डर गए थे। हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है। एक स्क्रिप्ट दी गई और उनके पास इसे पढ़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। हमने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र (East Delhi constituency) से एक दलित उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली और पंजाब सरकार को भंग करना था।’