नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। यूपी की नोएडा पुलिस (Noida Police) उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। बता दें कि नोएडा की एक कोर्ट ने CRPC-81/82 के तहत अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के घर को कुर्क करने का आदेश दिया है। अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके बेटे अनस के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज है।
पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह
अनस के खिलाफ पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट और अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बता दें कि लंबे वक्त से नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके अनस की तलाश में लगी हुई है। पिछले दिनों पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके बेटे की तलाश में विधायक के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं मिले। कहा जा रहा है कि विधायक और उनका बेटा गिरफ्तारी की डर से फरार हो गए हैं।
तीन टीमें कर रही हैं जांच
पूरे केस की जांच में नोएडा पुलिस (Noida Police) की तीन टीम लगी हैं। अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके बेटे के खिलाफ कोर्ट ने NBW भी जारी किया हुआ है। फिलहाल अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। इस मामले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की तरफ से मिली शिकायत के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाहह खान (Amanatullah Khan) और उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत FIR दर्ज की थी।
नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट के मामले में पहले ही नोएडा कोर्ट के द्वारा विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan), उनके बेटे अनस और एक अन्य आरोपी अबू बकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। इससे पहले अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के घर नोएडा पुलिस (Noida Police) नोटिस देने पहुंची थी। मगर, बेटे के साथ कई दिनों से घर से गायब अमानतुल्लाह के घर पर पुलिस ने नोटिस चिपका दिया था।
पढ़ें :- फरवरी में सरकार बनते ही सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा...केजरीवाल का बड़ा दावा
FIR में लगे हैं गंभीर आरोप
FIR के मुताबिक, विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के बेटे सुबह 9:27 मिनट पर अपनी ब्रेजा कार में पेट्रोल डलवाने आए थे। लाइन से न लगकर उन्होंने सेल्समैन को गाली दी और कहा कि आगे वाली गाड़ी आगे बढ़ाकर मेरी गाड़ी में पहले पेट्रोल डालो। इस पर सेल्समैन में कहा कि आप लाइन में आएं, आपकी गाड़ी में तेल भर दिया जाएगा। इसके बाद विधायक के बेटे ने सेल्समैन को धमकी देकर मारना शुरू कर दिया और वहां रखी कार्ड मशीन भी तोड़ दी। सीनियर स्टाफ ने झगड़े को शांत करवा कर पुलिस को कॉल की। जब तक पुलिस आई, तब तक वह अपना रौब दिखाते हुए पेट्रोल पंप के मैनेजर से विधायक अमानुतल्ला खान (Amanatullah Khan) बात करवाने लगा।