Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली

AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली

By Abhimanyu 
Updated Date

AAP MLA Gurpreet Gogi Dies: लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (Gurpreet Gogi Shot) की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। लेकिन, आप विधायक की मौत एक आत्महत्या थी या फिर हत्या, इसको लेकर संदेह गहराता जा रहा है। दरअसल, गोली गुरप्रीत बस्सी गोगी के सिर में लगी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी।

पढ़ें :- यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 23 जनवरी से इन जिलों में बारिश का ओलावृष्टि अलर्ट

पुलिस की ओर से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी को गोली लगने के आधिकारिक कारणों की पुष्टि नहीं की गई है। कथित तौर पर गोगी विधायक गोगी की एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। वह कमरे में पहुंचीं तो गोगी लहूलुहान हालत में पड़े थे। जिसके बाद आनन-फानन में विधायक को लु​धियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आप विधायक को गोली अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से लगी है।

कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि गोगी अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। दावा यह भी किया जा रहा है कि गोगी का पत्नी व बेटे से कोई विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, यह बात आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि गोली को गोली कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है।

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले गुरप्रीत गोगी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इस चुनाव में लुधियाना पश्चिम से गोगी को करीब 40 हजार वोट हासिल हुए थे। गोगी पिछले करीब 23 साल से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थे। नगर निगम में वे तीन बार पार्षद चुने गए थे। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन बस्सी भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं।

पढ़ें :- शंकराचार्य की पदवी व अधिकारियों के नोटिस पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखा अपना पक्ष, बोले- लेंगे लीगल एक्शन
Advertisement