मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) रविवार को मेट्रो कार शेड के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आरे पहुंचे। उन्होंने इस दौरान प्रदर्शन की अगुवाई भी की। आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि ये मुंबई के लिए लड़ाई है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
ये जिंदा रहने की है लड़ाई
इसे जिंदा रहने की लड़ाई भी कह सकते हैं। हम यहां सिर्फ जंगल के लिए लड़ रहे हैं क्योंकि हम अपने आदिवासियों को बचाना चाहते हैं। जब तक हम यहां हैं, एक भी पड़े उखाड़ने नहीं देंगे। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की सरकार हमसे गुस्सा है, उसे इस शहर पर न निकालें। जंगल और पर्यावरण को बचाने की जरूरत है। बता दें कि राज्य में बनी एकनाथ शिंदे की सरकार ने सत्ता में आते ही मेट्रो शेड बनाने के लिए आरे जंगल से पेड़ों की कटाई को फिर से शुरू करने की बात कही है। सरकार के इस फैसले के बाद ही स्थानीय लोग और पर्यावरण संरक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Aarey is a unique forest within our city. Uddhav Thackeray ji declared 808 acres of Aarey as Forest and the car shed must move out. Our human greed and lack of compassion cannot be allowed to destroy biodiversity in our city. pic.twitter.com/YNbS0ryd8d
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 10, 2022
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पोस्टर की मदद से नई सरकार के उस फैसले का विरोध किया, जिसके तहत मेट्रो कार शेड का निर्माण एक बार फिर आरे जंगल क्षेत्र में कराने की बात कही गई है। ध्यान हो कि आदित्य ठाकरे ने रविवार को आरे मेट्रो कारशेड परियोजना को हरी झंदी नहीं देने की राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) से अपील की थी। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं नम्रतापूर्वक नई सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं। हमारे प्रति अपने नफरत को हमारे प्रिय मुंबई पर मत निकालो। ये ट्वीट उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष सत्र में शामिल होने से पहले किया था।
आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का ये बयान तब सामने आया था। जब कल ही पूर्व मुख्यमंत्री और आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के पिता उद्धव ठाकरे द्वारा कहा गया था कि वह “बहुत परेशान” हैं। उन्होंने भी सरकार से मेट्रो कारशेड योजना को हरी झंडी नहीं देने का आग्रह किया था। आदित्य ठाकरे ने कहा कि आरे जंगल की सुरक्षा, जिसे कई लोग मुंबई का ‘ग्रिन लंग्स’ कहते हैं, 2,700 पेड़ों की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मुंबई की बायोडायवर्सिटी की रक्षा के बारे में है।