लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के जन्म का सर्टिफिकेट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। आजमी के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये हैं समाजवादी, मां तक को नहीं बख्शते।
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
ये हैं समाजवादी, माँ तक को नहीं बख्शते !! pic.twitter.com/LTiyzACRPp
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 5, 2022
चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि यूपी में चुनाव तय समय पर ही होंगे। मतदाता सूची भी जारी हो चुकी है। ऐसे में सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचलें तेज हो गई है। सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश चुनाव की है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं।