AC Water Uses: आपने अक्सर घरों या ऑफिसों के बाहर लगी एयर कंडिशनर (Air Conditioner) यानी एसी से पानी निकलने वाले पानी को टपकते हुए देखा ही होगा। कई लोग इस टपकते पानी को स्टोर करने के लिए उसके नीचे बाल्टी या कोई दूसरी चीज रख देते हैं, जबकि कुछ लोग इस टपकते पानी को ऐसे ही बहने देते हैं। हालांकि आप एसी से भी लगातार पानी निकलने वाले पानी का इस्तेमाल घर के छोटे-छोटे काम के लिए कर सकते हैं। लेकिन यह पानी पीने या खाना पकाने के लिए सेफ नहीं होते हैं, क्योंकि इसे डिस्टिल्ड वाटर की तरह शुद्ध नहीं किया जाता है।
पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
आप इस बारे में नहीं जानते कि आप एसी के पानी को कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि आप एसी से निकलने वाले पानी को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं…
एसी से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल-
पौधों को पानी देना (To Water The Plants): एयर कंडिशनर (Air Conditioner) से निकलने वाला पानी आम तौर पर साफ और दूषित पदार्थों से मुक्त होता है, जिसकी वजह से इसे पौधों में डालना सेफ है।
टाइलें और बर्तन धोना (Washing Tiles and Dishes): एयर कंडिशनर (Air Conditioner) से निकलने वाले पानी में बैक्टीरिया और धातू हो सकते हैं लेकिन बर्तन और फर्श धोने के के लिए इसका इस्तेमाल करने में कोई नुकसान नहीं है।
पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉयलेट में उपयोग (Toilet Use): एयर कंडिशनर (Air Conditioner) से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल शौचालय में फ्लशिंग के लिए किया जा सकता है।
बिजली उत्पादन (Power Generation): एयर कंडिशनर (Air Conditioner) से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल पावर प्लांट में बिजली पैदा करने के लिए किया जा सकता है।
एक्वाकल्चर (Aquaculture): एयर कंडिशनर (Air Conditioner) से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल मछली और पानी में रहने वाले जानवर के प्रोडक्शन के लिए किया जा सकता है।