Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कल्याण प्राप्ति के लिए करें इन मंत्रों से जाप, जीवन लगने लगेगा भार विहीन

कल्याण प्राप्ति के लिए करें इन मंत्रों से जाप, जीवन लगने लगेगा भार विहीन

By अनूप कुमार 
Updated Date

कल्याण प्राप्ति: शास्त्रों में सुबह को शुभ बनाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। अगर नींद से उठते ही इन मंत्रों का जप करेंगे तो भविष्य में ना सिर्फ शुभ फल मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं बल्कि जीवन की समस्याओं का अंत होने लगता है। जीवन भार विहीन अनुभव होता है।

पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन घर में इन जगहों जलाएं दीपक , होगा मां लक्ष्मी का आगमन

कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥

अर्थात: मेरे हाथ के अग्रभाग में भगवती लक्ष्मी का निवास है। मध्य भाग में विद्यादात्री सरस्वती और मूल भाग में भगवान विष्णु का निवास है। अतः प्रभातकाल में मैं इनका दर्शन करता हूं। इस श्लोक में धन की देवी लक्ष्मी, विद्या की देवी सरस्वती और अपार शक्ति के दाता, सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की स्तुति की गई है, ताकि जीवन में धन, विद्या और भगवत कृपा की प्राप्ति हो सके।

 

दुर्गासप्तशती में मानव जीवन से जुड़ी प्रत्येक समस्या से लेकर विश्व के कल्याण के मंत्र भी दिये गये है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 naga sadhu shringar : नागा साधु शाही स्नान से पहले करते हैं ये श्रृंगार, जानें इनके रहस्य

सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:॥”

अर्थ: मनुष्य मेरे प्रसाद से सब बाधाओं से मुक्त तथा धन, धान्य एवं पुत्र से सम्पन्न होगा- इसमें तनिक भी संदेह नहीं है।

आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति के लिये

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥

अर्थ: मुझे सौभाग्य और आरोग्य दो। परम सुख दो, रूप दो, जय दो, यश दो और काम-क्रोध आदि शत्रुओं का नाश करो।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा
Advertisement