कोलकता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव प्रचार जारी है। सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच नेताओं की बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है।
पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर पाबंदी लगाने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है। आयोग की तरफ से लगाया गया ये बैन आज दोपहर दोपहर 12 बजे से लागू हो गया है। ये बैन 15 अप्रैल को 12 बजे दोपहर तक ही लागू रहेगा।
बता दें कि, कूचबिहार के सितालकुची में हुए सीआरपीएफ बलों की फायरिंग में हुई चार लोगों की मौत पर विवादित बयान दिया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ही चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा के खिलाफ यह एक्शन लिया है।
राहुल सिन्हा ने सितालकुची की घटना पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि वहां 4 नहीं बल्कि 8 की मौत होनी चाहिए थी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर भी रोक लगा दी थी।