Prabhas Get Married: फिल्म बाहुबली में अपने दमदार किरदार को निभाने के बाद प्रभास करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इसके अलावा, एक्टर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार सुर्खियों में आ जाते हैं. एक्टर कई बार अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में आए हैं. उनका नाम अपनी को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ डेटिंग की अटकलों के कारण अक्सर मीडिया में आ ही जाता है.
पढ़ें :- Video: एक्ट्रेस बदल रही थी कपड़े डायरेक्टर ने अचानक खोला दरवाजा, और फिर...
हालांकि दोनों ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है. ऐसे में अब ये खबरे सामने आ रही हैं कि प्रभास शादी करने करने वाले हैं. तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली’ एक्टर जल्द ही शादी करने वाले हैं. वहीं इस खबर को सुनकर एक्टर के फैंस भी हैरान रह गए हैं. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि उनकी दुल्हनियां कोई बिजनेसमैन की बेटी है.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के परिवार ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी से उनकी शादी तय कर दी है. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि प्रभास के दिवंगत चाचा कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी उनकी शादी की तैयारियों की देखरेख कर रही हैं.
ऐसे में अब इन अफवाहों के बीच, एक्टर के कई करीबी सूत्रों से पता चला है कि यह खबर झूठी है. एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि प्रभास की टीम ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी से एक्टर की शादी की खबर का खंडन किया है. उन्होंने बताया है कि ‘यह झूठी खबर है. कृपया अनदेखा करें.’
पढ़ें :- Palak Tiwari ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट वीडियो किया शेयर, ट्रोलर्स ने सुनाई खरीखोटी