मुंबई। अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा ईमेल (Threatening email) भेजा गया है। इस धमकी भरे ईमेल के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि 18 मार्च को ये मेल भेजा गया था। इस मामले में सलमान खान (Salman Khan) के मैनेजर की शिकायत पर गैंगस्टर गोल्डी बरार और लोरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि, सलमान खान को ये मेल लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें गैंगस्टर ने खुलेआम सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी।
पढ़ें :- राजस्थान हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और सलमान खान को दी बड़ी राहत, जाने क्या था पूरा मामला
एक टीवी चैनल को दिए इस साक्षात्कार में लॉरेन्स ने कहा था कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य एक्टर को जान से मारना है। बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, धमकी भरा मेल अभिनेता के कार्यालय द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल आईडी पर शनिवार दोपहर को भेजा गया था।
मोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए ईमेल में कहा गया है, गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान (Salman Khan) से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लेगा। बता दें कि, बीते दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल से दिए गए इंटरव्यू में भी सलमान खान (Salman Khan) को मारने की धमकी दी थी।