Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Actress Gautami Tadimalla : एक्ट्रेस गौतमी तड़िमल्ला ने BJP से नाता तोड़ा, जानें रिजाइन का कारण

Actress Gautami Tadimalla : एक्ट्रेस गौतमी तड़िमल्ला ने BJP से नाता तोड़ा, जानें रिजाइन का कारण

By अनूप कुमार 
Updated Date

Actress Gautami Tadimalla : जानी मानी तमिल अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपना 25 साल का नाता तोड़ रही हैं। तड़िमल्ला ने आरोप लगाया कि अन्य लोगों के अलावा पार्टी के एक वर्ग ने उस व्यक्ति का समर्थन किया जिसने उनके साथ धोखाधड़ी की थी। गौतमी अपने इस्तीफे के सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई को टैग किया है।

पढ़ें :- कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच संसद में धक्कामुक्की; MP प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल

तडिमल्ला ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में अपने अकाउंट पर अपलोड किए गए एक बयान में कहा कि पार्टी ने राज्य में 2021 के विधानसभा चुनावों में टिकट देने का आश्वासन अंतिम मिनट में ‘‘रद्द’’ कर दिया, इसके बावजूद वह भाजपा के लिए प्रतिबद्ध रहीं।

 

 

अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला
अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने शुक्रवार को “समर्थन की कमी” और कुछ सदस्यों की उस व्यक्ति के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अपनी 25 साल पुरानी पार्टी भाजपा छोड़ दी, जिसने उन्हें धोखा दिया।

गौतमी तडिमल्ला ने हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। गौतमी 1987 से 1998 तक दक्षिण भारत की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक थीं।

पढ़ें :- Haryana Elections 2024 : बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, PM मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी सहित ये हैं नाम
Advertisement