Alexandra Djavi suicide news: तमिल फिल्म (Tamil movie) कंचना 3 (kanchana 3) कि फेमस एक्ट्रेस एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi) की आत्महत्या की खबर सुनते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi) की बॉडी को मॉचुरी में रखा है और वे पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, एक्ट्रेस एलेक्जेंड्रा जावी नॉर्थ गोवा के सियोलिम गांव में रहती थी। उनकी लाश फ्लैट में फंदे पर लटकी पाई गई।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
हत्या या आत्महत्या
सबसे अहम सवाल ये है कि एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi)ने आत्महत्या (suicide) कि या उनकी किसी ने ह्त्या (murder) कर दी। इन सवालों के जवाब अब पुलिस छान बीन के बाद ही मिलेंगे, दरअसल, 24 वर्षीय एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi) अपने किराए के फ्लैट में बॉयफ्रेंड (boyfriend) के साथ रहती थी। जब एलेक्जेंड्रा जावी (Alexandra Djavi) की मौत हुई तब वह बाहर था। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। यह अहम सवाल है कि बॉयफ्रेंड (boyfriend) क्यों घर के बाहर था? ये सवाल भी मुंह फाड़े खड़ा है।